वाराणसी
सेहरा खातून ने खोला निशांत हॉस्पिटल, पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर

वाराणसी। विवादित डॉक्टर सेहरा खातून ने एक बार फिर नया अस्पताल खोलकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हरहुआ क्षेत्र में पिलर नंबर 11 के सामने उन्होंने निशांत हॉस्पिटल शुरू किया है। हैरानी की बात यह है कि सेहरा खातून पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, फिर भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही के चलते वह बेखौफ अपना व्यवसाय चला रही हैं।
यह वही सेहरा खातून हैं, जिनका नाम हाल ही में चोलापुर थाना क्षेत्र के आशिर्वाद हॉस्पिटल में हुए एक विवादित मामले में सामने आया था। वहां डिलीवरी के दौरान पूनम नामक महिला की मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस की पकड़ से वह बाहर रहीं।
मृतका के पति पवन, जो मुर्दहा गांव के निवासी हैं, ने अपनी पत्नी पूनम को 30 अगस्त 2024 की रात डिलीवरी के लिए आशिर्वाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उसी रात करीब 12 बजे सेहरा खातून ने ऑपरेशन किया, लेकिन सुबह तक महिला की हालत गंभीर हो गई। बाद में खातून ने मरीज को बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
जब पूनम को पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पूनम के परिजन शव लेकर आशिर्वाद हॉस्पिटल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की लिखित तहरीर ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शिकायत दी थी, लेकिन सेहरा खातून के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब, नए अस्पताल खोलने के बाद प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
Continue Reading