वाराणसी
सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला कल

वाराणसी। चौकाघाट स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 24 जुलाई को सुबह 11 बजे से रोजगार मेला लगेगा। इसमें हाईस्कूल इंटर, स्नातक, आईटीआई के वे अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच है। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों से rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीयन कराने की अपील की गई है।
रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अपने सभी जरूरी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं। जिनमें हाई स्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन के मार्कशीट शामिल होने चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो तथा पेन भी साथ में जरूर लेकर जाएं। रोजगार मेला में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए अपने शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी जरूर कराएं।
Continue Reading