गाजीपुर
सेवानिवृत्त बीडीओ को दी गई भावभीनी विदाई

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को एक भावुक पल उस समय देखने को मिला जब पूर्व खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रामकृपाल यादव को उनके सेवानिवृत्ति उपरांत भव्य विदाई समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह, गुलदस्ते एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने की, जबकि संचालन का दायित्व सूर्यभान राय व राजकुमार यादव ने संयुक्त रूप से निभाया। कार्यक्रम में मौजूद सचिवों, रोजगार सेवकों, ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपने सामर्थ्य अनुसार उपहार भेंट कर रामकृपाल यादव के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
इस अवसर पर वर्तमान बीडीओ महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, “रामकृपाल यादव जैसे अधिकारी से हमें यह सीखने को मिलता है कि एक सरकारी कर्मचारी को आम जनता के प्रति कैसा व्यवहार रखना चाहिए। उनके कार्यकाल के ईमानदार प्रयास सदैव स्मरणीय रहेंगे।”
बीजेपी नेता आनंद राय मुन्ना ने कहा, “रामकृपाल जी ने अपने कार्यकाल में जिस बेबाकी और निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, वह प्रशंसनीय है। उनका मिलनसार व्यवहार सदैव याद रहेगा। हम उनके सुखद भविष्य की कामना करते हैं।”
अपने सम्मान से भावविभोर रामकृपाल यादव ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए अभूतपूर्व है, जिसे मैं जीवनभर नहीं भूल सकता। स्थानीय विकास खंड में बिताए गए दो वर्षों के दौरान सहयोगी कर्मचारियों और जनता का जो स्नेह व सहयोग मिला, उसी से मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर सका। यह प्यार मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।”
इस अवसर पर वक्ताओं में सचिव चंद्रिका प्रसाद, बीजेपी नेता सरजू यादव, विमलेश राय, जेई संतोष कुशवाहा, सचिव महताब, राजकुमार यादव, सुधीर, मनोज, सतीश राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने रामकृपाल यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके कार्यकाल की सराहना की।
कार्यक्रम अंततः आत्मीयता, भावुकता और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा, जिसमें सरकारी सेवा के प्रति समर्पण की मिसाल पेश करते हुए रामकृपाल यादव को उनके भावी जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी गईं।