गाजीपुर
सेवराई में चढ़ा होली का रंग
गाजीपुर। जिले के सेवराई तहसील और आसपास के ग्रामीण इलाकों में होली का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। बाजारों में रंग-अबीर, पिचकारियां और पकवानों की बहार है। हालांकि इस बार खरीदारी पर महंगाई का असर दिख रहा है, क्योंकि सामान की कीमतें पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।
बाजार में बच्चों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है। माउस, गणेशा, छोटा भीम, डोरेमोन और मोटू-पतलू जैसे कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियां खूब पसंद की जा रही हैं। सिंगल धार गन पिचकारी और मंकी पिचकारी भी बच्चों को लुभा रही हैं।
खाने-पीने की दुकानों पर भी होली की रौनक है। चिप्स, साबूदाना पापड़, सूखा मेवा, सूजी की गुजिया, नमकीन, खुर्मा और मठरी जैसे पारंपरिक पकवान ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे हैं।
पहले लोग होली से दो-तीन हफ्ते पहले ही खरीदारी शुरू कर देते थे, लेकिन अब त्योहार से ठीक दो दिन पहले बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। हालांकि इस साल बाजार की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर है, मगर नगर से लेकर गांवों तक होली की तैयारियों में कोई कमी नहीं दिख रही है।