गाजीपुर
सेना की भूमि से बेदखल परिवारों के लिए आवास की मांग
गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर गाजीपुर जनपद की एक महत्वपूर्ण जनसमस्या को उनके समक्ष रखा। सांसद ने बताया कि रक्षा संपदा विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद कई असहाय व निर्धन परिवार बेघर हो गए हैं, जिनके पास न तो कोई वैकल्पिक भूमि है और न ही रहने का मकान। उन्होंने ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें आवास या भूमि पट्टा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस विषय पर सकारात्मक विचार करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि जनहित के मुद्दों को गंभीरता और आत्मीयता से सुने जाने से उन्हें समस्याओं के समाधान हेतु और अधिक संकल्प मिला है। उन्होंने बताया कि इस विषय में पूर्व में जिलाधिकारी गाजीपुर को भी पत्र भेजा जा चुका है।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि डॉ. संगीता बलवंत शोषित, वंचित और गरीब परिवारों की सशक्त आवाज बनकर उभरी हैं और जनपद की समस्याओं को मजबूती से उठाती हैं।
