अपराध
सेंट्रल जेल के जेलर से 17 हजार की ठगी

साइबर ठगों ने दी निलंबित कराने की धमकी
वाराणसी सेंट्रल जेल के जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए। एक अज्ञात व्यक्ति ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक के मोबाइल पर कॉल कर खुद को एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल का ब्यूरो चीफ बताते हुए जेलर पर पैसे लेने का आरोप लगाया और 17 हजार रुपये लौटाने का दबाव बनाया। धमकी दी गई कि अगर शाम तक रकम नहीं चुकाई गई, तो मंत्री और डीजी जेल से शिकायत कर उन्हें सस्पेंड करा दिया जाएगा।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने जब इस बारे में जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा से बात की, तो उन्होंने किसी भी प्रकार के लेन-देन से इनकार किया। लेकिन जब जेलर ने खुद उस नंबर पर फोन किया, तो कॉलर ने वही बात दोहराई और बातचीत करने से मना कर दिया। जेलर के पास यूपीआई नहीं था, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी पल्लवी के खाते से 17 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब मामले की जांच की गई, तो उन्हें एहसास हुआ कि यह साइबर ठगी थी।
घटना 19 फरवरी की सुबह हुई, जिसके बाद वीरेंद्र कुमार वर्मा ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और शिवपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने आईटी एक्ट 66D और बीएनएस की धारा 351 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी उदय वीर सिंह ने बताया कि मामले की अग्रिम कार्रवाई जारी है।