मिर्ज़ापुर
सृष्टि राज की ‘बहादुर कूकू’ का विश्व पुस्तक मेले में विमोचन
मिर्जापुर। विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली के लेखक मंच पर सृष्टि राज की दूसरी पुस्तक ‘बहादुर कूकू’ का शानदार विमोचन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि पं. अनित्य नारायण मिश्र, पूर्व राजपत्रित अधिकारी गोपाल जी राय, महाप्रबंधक वेद प्रकाश प्रजापति, और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध स्क्रिप्ट राइटर शिब्बू गाजीपुरी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वेद प्रकाश प्रयागराज ने किया।
‘बहादुर कूकू’ बाल-कहानियों का संग्रह है और यह सृष्टि राज की पहली पुस्तक ‘दर्पण में बचपन’ के बाद उनकी दूसरी कृति है। सृष्टि राज, मिर्जापुर के विंध्यवासिनी महाविद्यालय की छात्रा हैं, पहले भी बाल साहित्य लेखन के लिए कई पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी हैं।
इस वर्ष के विश्व पुस्तक मेले में ‘बहादुर कूकू’ के साथ ही मिर्जापुर और आस-पास के जिलों से वरिष्ठ साहित्यकारों की किताबें भी प्रदर्शित की गईं। हिंदी श्री के स्टाल पर मिर्जापुर के भोलनाथ कुशवाहा, आनंद अमित, डॉ. मिथिलेश श्रीवास्तव और अन्य लेखकों की पुस्तकों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। ‘बहादुर कूकू’ ने हिंदी श्री के स्टाल पर सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक का दर्जा प्राप्त किया, जो सृष्टि राज के लेखन की सफलता का संकेत है।