चन्दौली
सूर्या स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना रक्षा बंधन का पर्व

चंदौली। भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड नं. 13 राजीव नगर स्थित सूर्या जूनियर हाईस्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया। छात्रों ने भी बहनों की रक्षा करने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रक्षा बंधन पर्व को लेकर स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह रहा।
प्रधानाचार्य राधेश्याम पाल ने कहा कि सनातन धर्म में पर्व व त्योहार समाज को संदेश देते हैं। रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार, समर्पण व विश्वास का प्रतीक है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, वहीं भाई भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं।
इसके पूर्व विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में छात्राओं ने छात्रों के माथे पर तिलक लगाकर रक्षा बंधन बांधा। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।