खेल
सुहास एल.वाई. बने पैरा बैडमिंटन चैंपियन
थाईलैंड में गोल्ड मेडल जीता, अगला लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक
आईएएस अधिकारी और वर्तमान में यूपी के खेल विभाग में सचिव सुहास एल. यथिराज ने थाईलैंड के पटाया में पैरा बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता है। BWF चैंपियनशिप जीतकर सुहास वर्ल्ड चैंपियन बने हैं।

पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन बनने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IAS सुहास एल.वाई. को दी बधाई देते हुए एक्स ( ट्विटर ) पर लिखा कि, “फाइनल में आपकी जीत समर्पण और उत्कृष्टता का एक शानदार उदाहरण है। आपके भविष्य के सभी प्रयासों में अद्वितीय सफलता की कामना करता हूँ। हम सभी को गर्व है!”

ज्ञातव्य है कि, मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले सुहास एल. वाई. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। महराजगंज, प्रयागराज, सोनभद्र, जौनपुर, आज़मगढ़ के ज़िलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं और कोविड काल में गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी रह चुके हैं। सुहास पैरा गेम्स में सबसे ज़्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी हैं।
