Connect with us

अपराध

सुल्तानपुर‌: निर्माणाधीन पीएम आवास को‌ दबंगों ने गिराया, राजस्व कर्मी व पुलिस का समर्थन मिलने से हौसला बुलंद

Published

on

जिले में कोतवाली नगर स्थित रतनपुर गांव में दबंगों ने गरीब महिला का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना अर्ध निर्मित आवास ढहा डाला। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़िता ने डीएम कृतिका ज्योत्सना से गुरुवार को मिलकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

गांव निवासी अंजू निषाद पत्नी राजदेव निषाद ने बताया कि पति परिवार की जीविका चलाने के लिए बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। गांव में वो तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रहती है। उसने बताया कि  गांव में एक बंजर जमीन थी जिस पर हम झुग्गी झोपड़ी डालकर लगभग 10वर्षों से रहते थे। परिवार रजिस्टर में मकान दर्ज भी है। हमें प्रशासन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास आवंटित किया, आधी किश्त जारी हुई तो उससे आधा आवास पक्का बनवा लिया। जिस समय हम आवास बनवा रहे थे,तो उस समय किसी व्यक्ति ने कोई आपत्ति भी नहीं की। कुछ समय बाद गांव के नौरंगीलाल निषाद ने विवाद किया और राजस्व टीम व पुलिस को बुलाकर गलत पैमाइश कराया। जहां राजस्व कर्मियों ने हमसे सादे पेपर पर साइन कराया और वही पुलिस ने धमकी दी कि यहां से मकान को खाली कर दो वरना फर्जी मुकदमे में जेल भेज देंगे।

वहीं पीड़िता ने आगे बताया कि, मामला यही नहीं थमा, हमने 29 जनवरी को पूरे मामले से डीएम से शिकायत किया। उन्होंने पैमाइश कराने की बात कही लेकिन इसी दिन शाम को नौरंगीलाल राजस्व टीम और पुलिस को लेकर आया और आई टीम ने हमें धमकी दिया खाली कर दो। हमने कई जगह शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर जिसका डर था वही हुआ। 10-11फरवरी को नौरंगीलाल उसका बेटा मुकेश, प्रकाश कुमार, दिनेश आदि मौके पर पहुंचे और मकान ढहा दिया। जिसका मैने वीडियो बनाया है। अब हमारे पास मकान नहीं हम खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इस मामले में आज पीड़िता ने डीएम ऑफिस पहुंचकर अपनी आप बीती बताया। जिस पर डीएम ने जांच की बात कही है।जोकि खोखले वादे मात्र है न्याय नहीं मिल रहा है यहाँ किसी को जिला अधिकारी को करना कुछ भी नहीं है !

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page