पूर्वांचल
सुल्तानपुर: जिले में पहुँची श्री राम चरण पादुका, जय श्री राम के नारों के साथ उमड़ा जन सैलाब

सुल्तानपुर। श्री राम चरण पादुका के जिले में पहुँचने पर जिलावासियों ने इस ऐतिहासिक पल के मौके पर चरण पादुका के दर्शन करते हुए जय श्री राम का नारा लगाकर पुष्प वर्षा किया।

सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विधायक विनोद सिंह, एमएलसी शैलेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल आदि लोगों ने समर्थकों के साथ इस यात्रा का स्वागत किया। प्रतापगंज चौराहे पर भी यात्रा का भव्य एवं जोरदार स्वागत हुआ। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने भी चरण पादुका के दर्शन करते हुए फूल बरसाए, तो वहीं चरण पादुका के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

काशी ब्रांड एंबेसडर व गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर चुकी सोनी चौरसिया काशी से चलकर स्केटिंग करते हुए कल जिले में पहुंची। जहां पयागीपुर चौराहे पर लोगों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया