वाराणसी
सुरही तथा छितौनी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
वाराणसी । काशी विद्यापीठ ब्लॉक के ग्रामसभा,सुरही तथा छितौनी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुनील पटेल थे । इस कार्यक्रम में सम्मानित ग्राम वासियों और लाभार्थियों को आवास, घरौनी, आयुष्मान कार्ड, फ्री हेल्थ चेकअप और दवा का वितरण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया।
सुरही गांव के प्रधान राजकुमार ने कहा कि, इस चौपाल में सरकारी योजना से वंचित लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और ज्यादातर लोगों को इस योजना का लाभ भी मिला है ।कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय सुरही, छितौनी और मनोरथपुर के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किए। रोहनिया विधायक द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया और गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया।
