शिक्षा
“सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन’’ के तहत छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये हेलमेट
बहराइच । ‘‘सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन’’ के तहत सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों व गम्भीर रूप से घायल लोगों की संख्या में कमी लाये जाने, यातायात नियमों का पालन करने के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य जिले में 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक संचालित होने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन अवसर पर KDC के डॉ. जे.बी. सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने छात्र-छात्राओं को हेलमेट का वितरण करते हुए लोगों को जागरूक किया ।
बिहारी वर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मात्र सरकार या जिला प्रशासन का प्रयास पर्याप्त नहीं होगा। यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने में आज की युवा पीढ़ी विशेषकर छात्र-छात्राएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

बिहारी वर्मा ने युवाओं को नसीहत दी कि बाईक राइडिंग अथवा चार पहिया वाहन का संचालन करते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन बिल्कुल न चलायें। स्टंट व नशे से दूर रहे तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। क्योंकि सावधानी से ही बेशकिमती जानों को बचाया जा सकता है।18 से कम आयु के बच्चों को किसी भी दशा में वाहन चलाने की अनुमति न दी जाए।पूर्व सहकारिता मंत्री बिहारी वर्मा ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील किया कि धैर्य, संयम और विवेक के साथ वाहन चलायें तथा यातायात नियमों का पालन जरुर करें । इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी इरफान, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, सहित अन्य गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में परिवहन विभाग द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।