सुरक्षा के बीच भोले के दरबार में उमड़ा शिव भक्तों का रेला वाराणसी। सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को भारी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है वही भोर से हुई बारिश के बीच दूरदराज से आए श्रद्धालु बाबा दरबार में जलाभिषेक के लिए कतार बंद होकर दर्शन पूजन कर रहे हैं इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी। सावन के दूसरे सोमवार पर चारों तरफ हर हर महादेव की गूंज से पूरी काशी शिव मय हो गई है। शिवभक्त अपने इष्ट भगवान भोलेनाथ के दरबार में सुबह से उमड़ पड़े हैं। पूरा विश्वनाथ धाम बोल बम और हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो गया।