राज्य-राजधानी
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 24 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर नक्सलियों का भारी नुकसान होने की सूचना आ रही है। नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई इस मुठभेड़ में अब तक 24 नक्सली ढेर हो चुके हैं। यहां स्वचालित हथियार भी बरामद हुए हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रहने की पुष्टि की है। इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं।
सूत्रों के अनुसार, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी पुलिस को मिली थी। इस जानकारी के आधार पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा से सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान के तहत रवाना हुआ। पुलिस के पहुंचने पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
Continue Reading