वाराणसी
सुमेरु पीठ में श्री आदि गुरु शंकराचार्य भगवान का जन्म उत्सव वैदिक रीति के अनुसार धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी। श्री आदिगुरु शंकराचार्य भगवान का जन्मोत्सव शुक्रवार को मठों और मंदिरों में उल्लासपूर्ण माहौल में हवन पूजन के बीच मनाया जा रहा है। अस्सी डुमरावबाग कालोनी स्थित काशी सुमेरु पीठ में श्री आदिगुरु शंकराचार्य भगवान का जन्मोत्सव वैदिक रीति के अनुसार मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सन्त और विद्वत् समाज की संगोष्ठी में पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि भगवान आदिगुरु शंकराचार्य के विचारोपदेश आत्मा और परमात्मा की एकरूपता पर आधारित हैं, जिसके अनुसार परमात्मा एक ही समय में सगुण और निर्गुण दोनों ही स्वरूपों में रहता है। स्वामी नरेन्द्रानंद ने कहा कि स्मार्त संप्रदाय में आदि शंकराचार्य को शिव का अवतार माना जाता है।
Continue Reading