वाराणसी
सुबह के कोहरे से बढ़ी ठंड, तापमान में गिरावट
वाराणसी तथा आसपास के क्षेत्रों में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो आमतौर पर दिसंबर में देखने को मिलता था। वातावरण में नमी का स्तर भी बढ़ा है, जिससे रविवार की तुलना में सोमवार को मौसम कुछ सामान्य जरूर रहा, लेकिन ठंडक में कमी नहीं आई।
सोमवार सुबह का समय हल्की धुंध और ठंडी हवाओं के साथ बीता। लोग गर्म कपड़ों में नजर आए और घरों में रजाइयों का उपयोग बढ़ गया है। सुबह पंखे बंद रहे और वातावरण पूरी तरह सर्दी के मूड में दिखाई दिया। दिन चढ़ने के बाद धूप निकली, जिससे गलन में कमी आई और लोग धूप सेंकने बाहर निकले।
पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है। इस दौरान अधिकतम आर्द्रता 81 प्रतिशत और न्यूनतम 58 प्रतिशत रही।
मौसम विभाग ने अगले पाँच दिनों के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना भी नहीं जताई गई है। सुबह के समय कुहासा बना रहेगा, खासकर ग्रामीण इलाकों में इसकी घनत्व बढ़ रहा है। हाल के दिनों में सोनभद्र में घना कोहरा देखने को मिला था और अब अनुमान है कि पूर्वांचल के अन्य क्षेत्रों में भी इसका असर बढ़ेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम इसी तरह सामान्य स्थिति में बना रहेगा, लेकिन कोहरे की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ सकती है।
