वाराणसी
सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने प्रधानमंत्री के शतायु के संकल्प के साथ विश्वनाथ मंदिर में अभिषेक किया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी ।सुप्रसिद्ध संत, कथा वाचक रमेश भाई ओझा ने रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शतायु के लिए संकल्प के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन एवं अभिषेक किया और उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के वेंकटरमण घनपाठी ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के 73वें वर्धापन दिवस के अवसर पर सुप्रसिद्ध कथा वाचक रमेश भाई ओझा ने आज काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री के शतायु का संकल्प लिया और पूरे मनोयोग के साथ पूजन एवं अभिषेक किया। इस अवसर पर शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने ओझा जी को अंगवस्त्रम एवं रुद्राक्ष प्रदान कर सम्मानित किया। ओझा के साथ प्रसिद्ध व्यवसायी किशन जालान मौजूद थे।
Continue Reading
