वाराणसी
सुपरवाइजर संतोष भारती से कहने के बाद भी वार्ड में नहीं होती है सफाई
*सिर्फ कागजों में है सफाई, हकीकत में है हवा – हवाई आखिर कैसे होगा अपना वाराणसी स्मार्ट सिटी*
*सच्चाई आदमपुर के वार्डों में अधिकांश एरिया में सड़कों पर सड़कों पर पड़ा रहता है कूडा नमामि गंगा की जाने वाले मार्ग पर*
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी। आज मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी नमामि गंगे के रास्ते में दिखा गंदगी का अंबार मामला आदमपुर ओम कालेश्वर का है क्षेत्रीय जनता के मुताबिक और दुकानदारों का कहना है कि सफाई सिर्फ हवा हवाई सुपरवाइजर संतोष भारती से कहने के बाद भी नहीं होती है सफाई नाली और कुडे का डब्बा गंदगी से बज बजा रहा है यह पूरा मामला सिर्फ आदमपुर ओम कालेश्वर वार्ड का है जोकि आदमपुर के वार्ड में ढंग से मीडिया की टीम घूम ले तो सफाई व्यवस्था का क्या है पूरा हाल सच्चाई सामने आ जाएगी सिर्फ कागजों में ही दिखा देते हैं की जांच करने वाली टीम आई थी और जांच करके चली गई सच्चाई तो कुछ और दिखा रही है आइए देखते हैं क्षेत्र की जनता की क्या है मुझेबानी।