Connect with us

गोरखपुर

सुधीर हत्याकांड : साथी सहित आरोपी गिरफ्तार, असलहा देने वाले की तलाश जारी

Published

on

50 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग

गोरखपुर। पिपराइच इलाके के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में छात्र की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी और उसके साथी को दबोच लिया है। आरोपियों ने असलहा देने वाले का नाम भी कबूला है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं, एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर हल्का प्रभारी श्रेयांश सिंह, सिपाही रामबोध और अजीत सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है।

इससे पहले शनिवार सुबह आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ और पथराव किया। पुलिस ने आरोपियों के घरों को सीज कर दिया है। उधर, देर शाम पुलिस की मौजूदगी में छात्र के शव का दाह संस्कार हुआ।

पिपराइच स्थित कॉलेज के खेल मैदान में 11वीं के छात्र सुधीर की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पांच घंटे तक बवाल हुआ। आरोपी के घर पर तोड़फोड़ करने के साथ ही उसकी मां की पिटाई कर दी गई थी। छात्र के पिता राजेश की तहरीर पर विनय और तीन नाबालिग आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। एक संदिग्ध हिरासत में है।

जांच में स्टेटस पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर हत्या की बात सामने आई है। इस बीच शनिवार सुबह ग्रामीणों ने दो नाबालिग आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस देखती रही। बाद में सभी आरोपियों के घरों को पुलिस ने सील कर दिया।

Advertisement

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी विनय के घर में दबिश दी, जहां से एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इस आधार पर उसके अवैध धंधे में लिप्त होने की जांच भी शुरू कर दी गई है।

शनिवार की शाम 5:30 बजे के करीब सुधीर का शव पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से लेकर पुलिस पहुंची। घर पर परिजनों को शव दिखाया गया। इसके बाद पुलिस पिपराइच के रामघाट लेकर चली गई। पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ। पिता ने मुखाग्नि दी।

बवाल को देखते हुए कई थानों की पुलिस लगा दी गई थी। शहर की पुलिस भी पिपराइच में ड्यूटी कर रही थी। मकसद था कि पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर हंगामा न हो। पुलिस अपनी रणनीति में कामयाब रही। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। पुलिस अभी तक किसी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दबिश जारी है।

गांव में एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र की अगुवाई में पीएसी के अलावा शाहपुर, बेलघाट, चौरीचौरा, एम्स, चिलुआताल समेत आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस तैनात है।

10 संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

Advertisement

पुलिस ने नामजद आरोपी के करीबी दस लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। उनके जरिए पुलिस असल आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उधर, नामजद आरोपियों ने एक अधिवक्ता से संपर्क कर हाजिर होने की कोशिश भी की है। पुलिस आरोपियों की घेराबंदी में लगी है।

50 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग

उपजिलाधिकारी सदर दीपक गुप्ता ने शनिवार को मृतक छात्र सुधीर के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान छात्र की मां राजकुमारी देवी ने उन्हें जिलाधिकारी के नाम छह सूत्रीय मांगपत्र सौंपा, जिस पर उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

मांगपत्र में मृतक की मां को नौकरी, 50 लाख रुपये की सहायता, जीविकोपार्जन के लिए एक एकड़ खेत, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने, केस में एससी-एसटी एक्ट की धारा बढ़ाने और मुख्य आरोपी विनय की अवैध संपत्तियों की जांच की मांग की गई है।

एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना में शामिल दो आरोपी पकड़े गए हैं। अन्य की तलाश में टीमें लगी हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page