Connect with us

वाराणसी

सुंदरीकरण का आश्वासन देकर अवांछनीय तत्वों से साज़िश कर पार्क में बनाने जा रहे ट्यूबवेल

Published

on

कॉलोनी वासियों में भारी रोष

वाराणसी। नगर निगम मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित चंदुवा छित्तूपुर के टेलीफोन नगर कॉलोनी पार्क नंबर 1 में लगाए जा रहे ट्यूबवेल का कॉलोनी वासियों ने भारी विरोध किया है। बताते चलें कि उक्त पार्क जो वर्षों से नगर निगम की उपेक्षा का दंश झेल रहा था और एक स्थानीय दबंग के द्वारा उसमें मवेशियों को बांधकर अवैध रूप से डेयरी संचालन कर पार्क के अंदर गंदगी का साम्राज्य कायम किया था।

इसके खिलाफ समाचार पत्रों द्वारा संज्ञान लिए जाने पर सचेत हुए नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ अजय कुमार सिंह ने आनन-फानन में पार्क को खाली करवा कर उक्त पार्क के सुंदरीकरण हेतु चाबी उद्यान विभाग को सौंप दी थी। सत्ता पक्ष के जन प्रतिनिधियों तथा नगर निगम के अधिकारियों ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया की पार्क में जल्द ही सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। बावजूद इसके कुछ अवांछनीय तत्वों की साजिश में अधिकारी भ्रमित होकर उक्त पार्क में ट्यूबवेल लगवा रहे हैं।

जबकि पार्क के समीप रहने वालों का कहना है कि, पार्क नंबर 2 के समीप रहने वाले लोगों को उक्त ट्यूबवेल के पानी से लाभ होगा। अतः इस ट्यूबवेल को पार्क नंबर दो में ही लगाया जाना उचित है।वहीं अवांछनीय तत्व जिनका पार्क नंबर एक के समीप से कोई लेना-देना नहीं है। अधिकारियों को भ्रमित कर वहां ट्यूबवेल लगवाने की साजिश रच रहे हैं। इसका कॉलोनी वासी भारी विरोध कर रहे हैं। पार्क के समीप रहने वालों का कहना है कि हमारा पार्क जो वर्षों से उपेक्षित रहा है उसे उद्यान विभाग हरा-भरा कर दे, जिससे हमारे बच्चे वहां खेलकूद सकें तथा अन्य भी धार्मिक या सामाजिक आयोजन उसमें किया जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa