गाजीपुर
सीमांचल एक्सप्रेस से गिरकर युवक घायल, हालत गंभीर
गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया हाल्ट स्टेशन पर एक युवक तेज रफ्तार ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान तनवीर आलम (30) पुत्र जमालुद्दीन अंसारी, निवासी अषाढ़ी टोला लक्ष्मीपुर, जिला नवादा, बिहार के रूप में हुई है। वह जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। जब ट्रेन करहिया हाल्ट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से थ्रू सिग्नल पर पूरी रफ्तार से गुजर रही थी, तभी अचानक वह गिरकर घायल हो गया।
घटना के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।