राज्य-राजधानी
सीबीआई की गिरफ्त में अरविंद केजरीवाल

मनीष सिसोदिया को लेकर कही बड़ी बात
दिल्ली। शराब नीति घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं। बुधवार सुबह सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश कर 5 दिन की कस्टडी मांगी। हालांकि अदालत ने उन्हें 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया।
सीबीआई की तरफ से वकील डीपी सिंह ने कोर्ट में कहा कि हमें केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी चाहिए। केस से जुड़े आरोपी विजय नायर केजरीवाल के सहयोगी थे लेकिन अब केजरीवाल कह रहे कि हैं कि वे नहीं जानते कि विजय उनके अंडर काम करता था। वे कह रहे हैं कि विजय आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अंडर में काम करता था। उन्होंने सारा मामला सिसोदिया पर डाल दिया है। इस पर केजरीवाल से पूछताछ करनी ही होगी।
बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि, सीबीआई की तरफ से मीडिया में प्लांट किया जा रहा है कि मैंने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मैंने कहा है कि मैं भी निर्दोष हूं। मनीष सिसोदिया भी निर्दोष हैं। अभी तो इन्होंने गिरफ्तार किया है। अगले तीन- चार दिनों तक इसी तरह की प्लानिंग करते रहेंगे।