अपराध
सीबीआई कार्यालय के बाहर एएसआई पर तीर से हमला, पूर्व रेलकर्मी गिरफ्तार

लखनऊ। हजरतगंज के हाई-सिक्योरिटी जोन में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी। लखनऊ स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) वीरेंद्र सिंह पर एक सिरफिरे युवक ने धनुष से तीर चलाकर हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और दुस्साहसिक था कि कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुबह उस वक्त हुई जब एएसआई वीरेंद्र सिंह नवल किशोर रोड स्थित सीबीआई कार्यालय के मुख्य गेट पर तैनात थे। तभी उन्होंने गेट के पास एक व्यक्ति को पेड़ के नीचे बैठे देखा। पूछताछ पर व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया। जब एएसआई ने उसे वहां से हटने को कहा, तो उसने अपने झोले से धनुष-बाण निकालकर ताबड़तोड़ तीर चलाए। एक तीर एएसआई की छाती के दाहिने हिस्से में लगा, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े।
घटना के बाद आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया। उसकी पहचान दिनेश मुर्मु के रूप में हुई है, जो बिहार के मुंगेर जिले का निवासी और पूर्व रेलकर्मी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि 1995 में एक सीबीआई जांच के चलते उसकी रेलवे की नौकरी चली गई थी, जिसके लिए वह सीबीआई को दोषी मानता है।
हजरतगंज एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि दिनेश पूर्व में भी इसी प्रकार का हमला कर चुका है। वर्ष 2012 में उसने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एक पुलिसकर्मी पर तीर से हमला किया था, जिसमें उसे चार वर्ष की सजा हुई थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जाएगी। वहीं घायल एएसआई वीरेंद्र सिंह का इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस टीम अब बिहार रवाना होगी, ताकि आरोपी के पुराने रिकॉर्ड और मानसिक स्थिति की विस्तृत जानकारी जुटाई जा सके।