वाराणसी
सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट का फर्जी दस्तावेज दिखाकर युवक से ठगे 80 हजार

वाराणसी। साइबर जालसाज ने लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर निवासी तेज बहादुर को मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 80 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने बताया कि 1 अगस्त की सुबह 9:30 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया और केनरा बैंक में मनी लांड्रिंग का पैसा जमा होने की बात कही गई। इसके बाद व्हाट्सएप (WhatsApp) कॉल कर खुद को सीबीआई (CBI) और सुप्रीम कोर्ट से जुड़ा बताते हुए नकली दस्तावेज भेजे गए।
जालसाजों ने तीन घंटे तक बैंक खाते की जांच के नाम पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और डर का माहौल बनाते हुए 80 हजार रुपये यूपीआई (UPI) के माध्यम से हेमंत राठौड़ नामक व्यक्ति के खाते में डलवा लिए। पीड़ित की शिकायत पर 25 दिन बाद केस दर्ज किया गया है।
Continue Reading