Connect with us

वाराणसी

सीपी ने रामनगर प्रभारी निरीक्षक को किया लाइन हाजिर

Published

on

शिवपुर और चौबेपुर थानेदार को सख्त हिदायत

वाराणसी। अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण न रखने और यातायात व्यवस्था में रुचि न रखने वाले थानेदारों की कैंप कार्यालय में बुधवार की शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक में जमकर क्लास लगाई। चोरी समेत अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं रखने पर शिवपुर थानेदार को जमकर फटकारा लगाया। बेहतर पुलिसिंग न होने पर रामनगर थानेदार लाइन हाजिर किए गए।

चौबेपुर थानेदार को भी कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी। पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर कैंट को रामनगर थाने का प्रभारी बनाया, प्रभारी निरीक्षक लालपुर राजकुमार को कैंट थाने का प्रभार दिया, वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा में तैनात दरोगा विवेक कुमार पाठक को लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष बना दिया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने साफ कहा कि बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था करना शीर्ष प्राथमिकता पर है। शहर को जाम मुक्त करने और अतिक्रमण हटाने में रुचि लेने वाले इंस्पेक्टर ही थानेदार रह पाएंगे। जनता से दुर्व्यवहार करने वाले थानेदार से लेकर पुलिसकर्मी को निलंबित किए जाएंगे।

उन्होंने 50 महिला पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक में भेजे जाने पर सहमति जताई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में जिले की रैंकिंग 70 से 31 हुई है, अगला लक्ष्य है कि प्रदेश में हम प्रथम आए। उन्होंने आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों पर सतर्कता बरतने की हिदायत दी। बैठक में तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa