चन्दौली
सीनियर नेशनल टेनिकाइट चैम्पियनशिप के लिए दिव्यांशु गोंड का चयन

चंदौली। उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित 48वीं सीनियर नेशनल टेनिकाइट चैम्पियनशिप में जनपद के पीडीडीयू नगर निवासी शिक्षक राजकुमार गोंड के पुत्र दिव्यांशु गोंड का चयन होने से क्षेत्र में हर्ष की लहर है। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश टेनिकाइट संघ की ओर से 25 मार्च से 29 मार्च तक किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांशु सहित अन्य प्रतिभागी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिव्यांशु गोंड अपने कोच और टीम के अन्य सदस्यों के साथ पीडीडीयू नगर जंक्शन से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश टेनिकाइट संघ के पदाधिकारियों और परिजनों ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
दिव्यांशु के पिता, विधानसभा भोगवार निवासी शिक्षक राजकुमार गोंड ने बताया कि उनके पुत्र ने इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष दिव्यांशु ने जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में राजस्थान में भाग लेकर सफलता प्राप्त की थी और जनपद का नाम रोशन किया था। इस बार भी हम सभी को उससे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।”
टीम को कोच सिकंदर, अखिलेश यादव और सुभाष सिंह के नेतृत्व में भुवनेश्वर भेजा गया है। इन अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
रवानगी के समय उपस्थित लोगों में आदित्य सिंह, सत्यनारायण मौर्य, आशुतोष सिंह यादव, प्रियांशु पाल, आदित्य पाल, अंशिका यादव, आशीष राय, शिवांशी यादव, रिद्धिमा सिंह, श्रेया सिंह, अदिति सिंह सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने परिवार और संघ के पदाधिकारियों से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रतियोगिता में जीत हासिल करने का संकल्प लिया।
दिव्यांशु के चयन पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। क्षेत्रीय नागरिकों ने दिव्यांशु और उनकी टीम की सफलता की कामना की है। उत्तर प्रदेश टेनिकाइट संघ के सदस्यों ने भी प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
25 मार्च से शुरू हुई प्रतियोगिता में दिव्यांशु की भागीदारी ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है। अब सभी की निगाहें उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं, जिससे एक बार फिर चंदौली का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन होने की उम्मीद है।