वाराणसी
सीडीओ ने महाशिवरात्रि के पूर्व की समीक्षा बैठक

वाराणसी (जयदेश)। मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर वाराणसी जनपद में स्थित श्री मार्कण्डेय महादेव मंदिर, शूल्टंकेश्वर मंदिर, रामेश्वर मंदिर और पंचकोशी मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम पंचायतों के सचिवों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने शूल्टंकेश्वर महादेव, रामेश्वर महादेव और कैथी स्थित श्री मार्कंडेय महादेव मंदिर में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारियों को साफ-सफाई, बैरिकेटिंग और प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को भी निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग और प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का उचित प्रबंध किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को भी सफाई कर्मियों की एक टीम बनाकर मंदिर परिसर, धर्मशाला और शौचालय की सफाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।