Connect with us

वाराणसी

सीएम योगी ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Published

on

एलईडी स्क्रीन का किया अनावरण

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ से प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। उनके आगमन पर श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक्सिस बैंक द्वारा स्थापित 11 एलईडी स्क्रीन का उद्घाटन किया। यह स्क्रीन मंदिर परिसर के 10 प्रमुख स्थानों पर लगाई गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन, आरती, और अन्य कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, स्क्रीन पर लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर परिसर की दिशाओं से संबंधित जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस पहल को श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे उनका आध्यात्मिक अनुभव और भी समृद्ध होगा।

Advertisement

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री दया शंकर मिश्र ‘दयालू’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश कुमार सिंह, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, और मंदिर अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa