वाराणसी
सीएम योगी के सान्निध्य में अंबरीष सिंह भोला के पुत्र का अन्नप्राशन सम्पन्न

वाराणसी। रामनवमी के पावन पर्व पर सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर एक बार फिर ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षणों का साक्षी बना, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने अपने कर-कमलों से हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान मंडल प्रभारी अंबरीष सिंह भोला के पुत्र प्रखर प्रताप सिंह का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया।
यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा और पारिवारिक स्नेह का अनुपम संगम था। भक्ति और भावनाओं से सराबोर वातावरण में मंत्रोच्चार, वैदिक विधियों और गोरक्षनाथ जी की कृपा के बीच यह संस्कार संपन्न हुआ। योगी आदित्यनाथ जी ने नन्हे प्रखर प्रताप को अन्न ग्रहण कराते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं।
संस्कार के इस शुभ अवसर पर अनेक श्रद्धालु, संत, गोरखनाथ मंदिर के महंतगण, हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अंबरीष सिंह भोला के पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे। वातावरण में भक्ति संगीत और शंखनाद की गूंज से गोरखनाथ धाम गुंजायमान होता रहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा, “राम नवमी जैसे पावन दिन पर किसी बालक का अन्नप्राशन होना अत्यंत सौभाग्यपूर्ण है। मैं प्रखर प्रताप के दीर्घायु, स्वस्थ और धर्मशील जीवन की कामना करता हूँ। यह बालक आगे चलकर समाज और राष्ट्र के लिए गौरव का कारण बने, यही मेरी शुभेच्छा है।”
इस अवसर पर काशी विश्वनाथ, माता अन्नपूर्णा और गुरु गोरक्षनाथ से विशेष प्रार्थनाएं की गईं कि यह बालक सदैव स्वस्थ, समृद्ध और संस्कारित जीवन जिए।
गोरखनाथ मंदिर में संपन्न यह संस्कार एक बार फिर यह सिद्ध करता है कि भारतीय परंपराएं, जब आध्यात्मिक नेतृत्व के संरक्षण में होती हैं, तो वे समाज को दिशा देने वाली प्रेरणाएं बन जाती हैं।