वाराणसी
सीएम योगी के निर्देश पर लहुराबीर से गिरजाघर तक सड़क का होगा चौड़ीकरण

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण कार्य शुरू किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत लहुराबीर से गिरजाघर चौराहे तक सड़क की चौड़ाई 14 मीटर की जाएगी। डिवाइडर से दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई सात-7 मीटर होगी, जिससे यातायात सुगमता और जाम की समस्या में कमी आएगी।
सूत्रों के अनुसार, यह मार्ग लगभग डेढ़ किलोमीटर से लंबा है, जिसमें कई स्थानों पर सड़क केवल 4.5 से 5 मीटर चौड़ी है। इस कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। मार्ग पर बिजली के खंभे सहित अन्य निर्माण भी हैं, जिन्हें सड़क चौड़ीकरण के दौरान हटाया जाएगा। यह मार्ग प्रस्तावित दालमंडी सड़क चौड़ीकरण योजना से जुड़ा होगा।
जानकारी के मुताबिक, दोनों मार्गों के चौड़ीकरण के बाद इसे “वीआईपी सड़क” के नाम से जाना जाएगा। मैदागिन चौराहे से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचने में वीआईपी यातायात को कठिनाई होती है। प्रारंभ में इस मार्ग की चौड़ाई 18 मीटर प्रस्तावित थी, लेकिन निर्माण बाधाओं को देखते हुए इसे चार मीटर कम कर 14 मीटर रखा गया है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तार के साथ वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे इस मार्ग का चौड़ीकरण आवश्यक हो गया है।
प्रयागराज कुंभ-2025 के दौरान पलटप्रवाह के समय प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था को सड़क संकरी होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कार्य किया जा रहा है। नई सड़क दालमंडी से चौक थाने तक जाएगी, जिसकी चौड़ाई 17.5 मीटर होगी।
लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क चौड़ीकरण में शामिल 184 मकानों के मुआवजे के लिए भवन स्वामियों से संपर्क शुरू कर दिया है। अब तक 43 भवन स्वामियों से बातचीत की गई है और मुआवजा देने की तैयारियाँ की जा रही हैं। विभाग का लक्ष्य एक साथ मुआवजा प्रक्रिया को पूरा करना है।
सड़क चौड़ीकरण कार्य में बिजली के तार और खंभों को हटाकर भूमिगत करने की योजना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 7.67 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। बिजली विभाग भी अपने स्तर पर सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर रहा है। मार्ग में संकरे हिस्से विशेष रूप से लहुराबीर चौराहा से आइएमए बिल्डिंग के बीच, चेतगंज तिराहा और बेनियाबाग चौराहा से नई सड़क तक हैं।