वाराणसी
सीएम योगी की सुरक्षा अब एनएसजी और सीआरपीएफ के हवाले,सीएम आवास बना अभेद्य किला
लखनऊ।गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।राजधानी लखनऊ में 5 कालीदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।एहतियात के तौर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो यूनिट तैनात की गयी है। 24 घंटे 72 जवानों की तैनाती का मुख्य कारण गोरखनाथ मंदिर पर हुए आतंकी हमले को बताया गया है।गोरखनाथ मंदिर की भी सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की गई है।गोरखपुर से लखनऊ तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि गोरखनाथ मंदिर कांड के बाद हिंदुत्व के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की दो प्लाटून के 72 महिला और पुरुष जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे।सीएम आवास के बाहर CRPF की 233 बटालियन की अल्फा यूनिट भी है,जिसमें महिला जवान होती हैं। इन दिनों सीएम आवास पर जनता दरबार लग रहा है।जनता दरबार में प्रदेश के अलग-अलग कोनों से आए फरियादी अपनी फरियाद सीएम योगी के सामने रखते हैं। जनता दरबार के दौरान कोई संदिग्ध न घुसे पाए और लोगों को जांच हो,इसकी जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस को दी गई। सीआरपीएफ यूनिट को एहतियातन लगाया गया है।
मंदिर कांड के आरोपी से गहन पूछताछ
दूसरी ओर गोरखनाथ मंदिर में धारदार हथियार लेकर घुसने वाले शख्स से एटीएस लगातार गहन पूछताछ करने में जुटी है। एटीएस की टीमों को आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने तमाम ठिकानों की जानकारी भी दी है, जिसे लेकर छापेमारी की जा रही है। मुर्तजा ने यह भी बताया है कि उसने गोरखनाथ मंदिर पर हमला क्यों किया था। मुर्तजा से हुई पूछताछ का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है।