वाराणसी
सीएम योगी का काशी दौरा स्थगित

लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी आने वाले थे। फिलहाल उनका कार्यक्रम स्थापित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ में प्रशासनिक कार्यों में व्यस्तता के चलते फिलहाल सीएम का दौरा स्थगित हुआ है। वह अगले दो दिनों में वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं। सीएम यहां सावन की तैयारियों समीक्षा करने के साथ-साथ विकास कार्यों का जायजा लेंगे।
बता दें कि, सावन का आरंभ 22 जुलाई से हो रहा है और सावन का पहला सोमवार भी 22 जुलाई को ही है। कांवरियों और शहर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीएम योगी ने पहले ही जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दे दिए हैं। जिन मार्गो से कांवरियों का आवागमन होगा, उन मार्गों पर नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी। जगह-जगह पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे और ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी भी की जाएगी।