Connect with us

राज्य-राजधानी

सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट ध्वस्त

Published

on

समस्तीपुर। बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला सामने आया है। बख्तियारपुर- ताजपुर के बीच निर्माणाधीन गंगा महासेतु के संपर्क पथ में नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के उत्तर में दो पिलरों के बीच लगाया गया स्पेन रविवार शाम गिरकर धराशायी हो गया।

इसके कारण पुल निर्माण करने वाली नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों में अफरातफरी मच गई है। रात के अंधेरे में लाइट जलाकर कंपनी के अधिकारी और कर्मी जेसीबी की मदद से धराशायी स्पैन के मलवे को मिट्टी के अंदर दबाकर सबूत को मिटाने में लगे हुए हैं।आपको बता दें कि शाहपुर पटोरी एवं मोहिउद्दीन नगर के बीच नंदिनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के समीप रेल लाइन के ऊपर इस महासेतु के संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व इनके पिलरों पर स्पैन चढ़ाएं गए थे। रविवार की शाम रेल लाइन के उत्तरी हिस्से में दो पिलरों पर अवस्थित यह स्पैन गिरकर धराशायी हो गया। इससे पुल की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है। सीएम नीतीश कुमार ने 2011 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बख्तियारपुर – ताजपुर गंगा महासेतु की आधारशिला रखी थी। लगभग 45 किलोमीटर लंबे संपर्क पथ एवं 5.575 किलोमीटर लंबे नदी पुल के निर्माण में कुल 1603 करोड रुपए खर्च किए जाने हैं।

अब तक पुल का लगभग 60 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। जिसमें लगभग 1000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। इस पुल का निर्माण वर्ष 2016 में ही हो जाना था परंतु वर्ष 2024 में भी यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। महासेतु के निर्माण में 307.50 करोड़ रूपए राज्य सरकार द्वारा एवं 277.50 करोड रुपए केंद्र सरकार द्वारा खर्च किए जाने हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर जोसे़फ ने बताया उक्त स्लैब में गड़बड़ी आ गयी थी, जिस कारण उसे गिराया गया है। स्लैब अपने से नहीं गिरा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page