मऊ
सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उन योजनाओं में गिरावट पर नाराजगी व्यक्त की जिनमें पिछले माह की तुलना में सुधार नहीं हुआ था।
विशेषकर समाज, दिव्यांग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में लंबित आवेदनों के कारण प्रगति में कमी आई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तहसील, ब्लॉक और संस्थाओं से समन्वय स्थापित करके आवेदनों का निस्तारण अंतिम तिथि से पहले करें। इसके अलावा, निर्माण कार्यों में भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा के दौरान कई कार्यों की रैंकिंग खराब पाई गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वित्तीय प्रगति को शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में 15वें वित्त आयोग के तहत जारी धनराशि का खर्च कम पाया गया, जिस पर एडीपीआरओ को गति लाने के निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में भी रैंकिंग में गिरावट देखी गई, और इसे सुधारने के लिए निर्देश दिए गए।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान, मध्यान भोजन और छात्र उपस्थिति में कमी को लेकर सुधार करने के आदेश दिए गए, साथ ही बिना स्वीकृति के अवकाश लेने वाले अध्यापकों का वेतन काटने की भी बात की गई। सामूहिक विवाह के आयोजन की समीक्षा में समाज कल्याण अधिकारी को यथाशीघ्र लक्ष्य के अनुरूप विवाह आयोजित करने के निर्देश दिए गए।जनपद के लोक शिकायतों में सी ग्रेड आने पर जिलाधिकारी ने विलंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने की बात की।
बैठक में जिलाधिकारी ने उन सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया जिनकी रैंकिंग ए या ए प्लस नहीं थी कि वे इस माह में रैंकिंग में सुधार लाने के लिए विशेष प्रयास करें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर समेत अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।