Connect with us

चन्दौली

सीआरपीएफ जवान अरविंद का पार्थिव शरीर पहुँचते ही गांव में कोहराम

Published

on

सराय घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अर्पित किए पुष्प

चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर के सीआरपीएफ जवान अरविंद यादव का शव शनिवार को पैतृक गांव में पहुँचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। हजारों की संख्या में पहुँचे लोग सीआरपीएफ जवान के जयकारे लगाने लगे। सराय घाट पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित किया। अंतिम विदाई में जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पहाड़पुर मोलनापुर के रहने वाले अरविंद यादव सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर थे। वे ड्यूटी पर कहीं जा रहे थे, जब गुरुवार को परिजनों को सूचना मिली कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जनपद के बसंतगढ़ के पास कंदवा इलाके में पहाड़ी रास्ते पर बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। शनिवार को सीआरपीएफ जवान का शव तिरंगे में लिपटे सेना के वाहन से जब गांव पहुँचा तो हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने “अरविंद यादव जिंदाबाद” और “अरविंद यादव अमर रहें” के नारे लगाए।

पिता पंचम यादव, माता शांति देवी, पत्नी अर्चना, पुत्र प्रतीक, पुत्री दीक्षा यादव, भाई अनिरुद्ध, बहन प्रियंका शव से लिपटकर रोने लगे। सराय घाट पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सीआरपीएफ पुलिस महानिरीक्षक मनोज ध्याने, उपमहानिरीक्षक राजेश्वर बालापुरकम, कमांडेंट आर. एस. बाला पुलकर, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव, सांसद बीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद रसमकिशुन यादव, विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर, ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल, भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, मनोज सिंह काका, राजीव सिंह मुन्ना, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, पूर्व प्रधान बजरंगी यादव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। पिता पंचम यादव ने अंतिम संस्कार किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page