वाराणसी
सीआरपीएफ जवानों के संग लोहता पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

लोहता: सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देशन में विधान सभा चुनाव में शांति बनाए रखने को लेकर लोहता पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र में भृमन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर नंद किशोर कलाल एवं क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय के नेतृत्व में लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ कस्बा व क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को चेतावनी दी। जवानों ने क्षेत्र के ग्राम भट्ठी,केराकतपुर,धन्नीपुर,धमरिया, भरथरा,मीना बाजार,महमूदपुर,लोहता, हरपालपुर आदि गावों में भ्रमण कर कानून से खिलवाड़ न करने की नसीहत दी। इस अवसर पर एसआई सुशील कुमार पांडेय,एसआई बद्री प्रसाद अरुण कुमार सिंहआदि मौजूद रहे।
Continue Reading