अपराध
सिन्धोरा पुलिस ने चोरी करने वाले 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कब्जे से 18000/- रु0 नगद व 3 पीले धातु की टिक्की बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा वाराणसी के पर्यवेक्षण गुरूवार को सिन्धोरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ओदार बाजार के आगे नवनिर्मित पेट्रोल पम्प के पास से चोरी करने वाले अभियुक्तगण मुकीन पुत्र नसीर नि0 ग्राम अमउत थाना सिंधोरा वाराणसी उंम्र 27 वर्ष, सिंटू पुत्र बब्बू निवासी ग्राम अमउत थाना सिंधोरा वाराणसी उम्र 28 वर्ष, वकील मोहम्मद उर्फ बब्लू पुत्र लल्लन निवासी ग्राम अमउत थाना सिंधोरा वाराणसी उम्र 32 वर्ष, आजाद पुत्र जाहिर निवासी गंगापुर नयेपुरवा मंगारी, रोशन पुत्र आजाद निवासी ग्रा. गंगापुर नये पुरवा मंगारी थाना फूलपुर वाराणसी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 18000/- रु0 नगद व तीन पीले धातु की टिक्की वजन करीब 3 ग्राम बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि हम लोग मिलकर छलकर चोरी करते हैं कि करीब डेढ़ माह पहले मुकीम व सिंटू मिलकर गांधी मार्केट सिंधोरा से एक महिला के बैग से 49000/- रु0 नगद व आधार कार्ड, व पासबुक चोरी करके भाग गये थे, जिसमें से मुनीम के पास 3000/- रु. नगद व सितारा देवी का आधार कार्ड व सिंटू के पास 2000/- रु0 बचे है । शेष रूपये हम लोगो से खर्च हो गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सिन्धोरा पर मु0अ0सं0 62/22 धारा 379 आईपीसी भादवि पंजीकृत है।
लगभग तीन माह पहले मुकीम व आजाद मिलकर जेवरात सफाई करने के लिए ग्राम पिलखिनी थाना लोहता से एक महिला से छलकर जेवरात लेकर भाग गये थे उसमें मिले जेवर को हम दोनो ने अज्ञात व्यक्ति को बेच दिये थे जो पैसे मिले थे उसमें से मुकीम के पास 2000/- रु0 व आजाद के पास 2000/- रुपये बचे है । शेष पैसे हम लोगो से खर्च हो गये । जिसके सम्बन्ध में थाना लोहता पर मु0अ0सं0 79/22 धारा 417,420 IPC पंजीकृत है।
मुकीन व वकील मोहम्मद उर्फ बल्लू सोमवार को ग्राम बरही कला थाना फूलपुर से एक महिला से छल करके जेवरात साफ करने के बहाने लेकर भाग गये और उक्त जेवरात को गलाकर अज्ञात व्यक्ति को बेंच दिये थे । उसमे से मुकीन के पास दो टिक्की पीली धातु की व 2000/- रु0 बचे हैं एवं वकील मोहम्मद उर्फ वल्लू के पास 2000/- रु. नगद व एक पीली धातु की टिक्की बची है । शेष बिक्री के पैसे खर्च हो गये । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 222/22 धारा 420, 380 भादवि पंजीकृत है ।
दिनांक 05.06.2022 को हम पाचों मुकीन, सिंटू, वकील मोहम्मद उर्फ बल्लू, आजाद व रोशन मिलकर ग्राम असिला पिण्डरा थाना फूलपुर में गये जिसमे मुकीन व वकील मोहम्मद उर्फ बबलू व आजाद एक महिला के घर से उसके जेवरात सफाई करने के बहाने छलकर भाग गये थे । वहा से मिले जेवरात को हम लोगो ने अज्ञात व्यक्ति को बेच दिये थे जिसमे से हम लोग आपस में 1000/-1000/- रुपये आपस में बाट लिये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 232/22 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तगणो के पास से बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में कागजात मागने पर दिखाने में कासिर रहे उक्त मो0 साईकिलो के अलग से धारा 207 MV ACT सीज किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 श्यामधर बिन्द, का0 आनन्द सिंह, का0 प्रभात यादव,का0 सूरज यादव थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण थे।