Connect with us

चन्दौली

सिद्धपीठ निर्वाण महोत्सव: 151 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

Published

on

चंदौली। जिले के धानापुर क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ धाम खड़ान में श्री श्री 1008 परमहंस बाबा प्रसन्नदास जी महाराज के निर्वाण दिवस पर भव्य सिद्धपीठ निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस वर्ष भी महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें 151 कन्याओं ने भाग लिया।

कलश यात्रा सिद्धपीठ धाम खड़ान बाबा की तपोभूमि से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई, जो नरौली गंगा घाट तक पहुंची। वहां सिद्धपीठ समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने विधिवत गंगा पूजन किया। इसके बाद सभी श्रद्धालु पवित्र जल भरकर बाबा की समाधि स्थल लौटे और जलाभिषेक किया।

इस पांच दिवसीय महोत्सव में आध्यात्मिकता और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। 15 मार्च से 17 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्री रामचरितमानस कथा का आयोजन होगा, जिसमें वृंदावन से पधारे अनूप कृष्ण जी महाराज भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे।

रात्रि कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 मार्च को कवि सम्मेलन, 16 मार्च को बिरहा संध्या और 17 मार्च को भोजपुरी गीत-संगीत झांकी का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

भव्य कलश यात्रा में अनुराधा सिंह, पिंकी सिंह, स्वाति सिंह, गुंजा कुमारी, अनुष्का, अनुपमा, अंजली, उर्मिला देवी, मंजू सिंह, परमिला सिंह, शकुंतला सिंह, मीना देवी, बचाऊ सिंह, विश्वनाथ खरवार, दीपक सिंह, बिट्टू सिंह, अजीत सिंह, अप्पू सिंह, गोलू, धीरज, हरिचरण, रमेश सिंह और जयभान पांडे सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

सिद्धपीठ निर्वाण महोत्सव धार्मिक आस्था और संस्कृति का प्रतीक बन चुका है, जिसमें हर वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page