वाराणसी
सिगरा में बन रहा पाथवे बना परेशानी का सबब, आम लोगों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| स्मार्ट सिटी के उटपटांग कार्यो का एक और नमूना है सिगरा में पाथवे का निर्माण।इससे जहां सड़क की चौड़ाई कम हो गयी वहीं पार्किंग की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है।
यह पाथ वे फिलहाल हीरो होंडा शो रूम से लेकर चंदुआ सट्टी तक बनाया गया है।लगभग 10-12 फ़ीट चौड़े फुटपाथ से गाड़ियों की पार्किंग की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है।सुबह शाम स्टेडियम में आने वाले तथा चंदुआ सट्टी में ख़रीददारी करने वाले लोग हीरो होंडा से लेकर स्टेडियम तक अपनी गाड़ी पार्क करते थे।अब पाथ वे बनने से न सिर्फ गाड़ियां बल्कि ठेले वाले भी आधी सड़क घेरे रहते हैं।पता नहीं सड़क घेर कर पाथ वे बनाने का तुगलकी आइडिया स्मार्ट सिटी के मूर्ख अफसरों के दिमाग में कैसे आया।इसके पहले मैदागिन से गोदौलिया तक पथ वे बनाने की योजना थी।काफी दूर तक पाथ वे बन भी चुका था।फिर व्यापारियों के जबरदस्त विरोध के बाद इसे तोड़ना पड़ा।पैसा पब्लिक का बर्बाद हुआ।लेकिन इससे स्मार्ट सिटी के हुक्मरानों को क्या फर्क पड़ता है।उन्हें तो सरकारी पैसा खपाने से मतलब है।