Connect with us

बलिया

सिकन्दरपुर में 1 अगस्त को होगा भव्य सामूहिक महारुद्राभिषेक और गंगा आरती

Published

on

सिकन्दरपुर (बलिया)। धर्म और भक्ति से ओतप्रोत सिकन्दरपुर एक बार फिर अध्यात्म की लहरों में डूबने को तैयार है। 1 अगस्त, शुक्रवार को श्री चतुर्भुज नाथ मंदिर परिसर में सामूहिक महारुद्राभिषेक और गंगा आरती का दिव्य आयोजन किया जाएगा।

यह भव्य अनुष्ठान श्वेताम्बरी स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो अब सिकन्दरपुर की एक विशेष धार्मिक परंपरा बन चुका है। इस आध्यात्मिक आयोजन में वाराणसी के 51 विद्वान ब्राह्मण वैदिक विधियों के अनुसार महारुद्राभिषेक संपन्न कराएंगे।

साथ ही, काशी के दशाश्वमेध और अस्सी घाट से पधारे आचार्यगण गंगा और शिव आरती का संचालन करेंगे, जिससे श्रद्धालु अध्यात्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव कर सकेंगे।इस आयोजन में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु, नगरवासी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक शामिल होते हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक और श्वेताम्बरी स्मृति ट्रस्ट के संस्थापक, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह निःशुल्क होगा।

यजमानों को पूजा की सभी सामग्री ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, केवल पीतल की थाली, परात, बाल्टी और गिलास अपने साथ लाना अनिवार्य रहेगा।

जो श्रद्धालु इस धार्मिक महापर्व में भाग लेना चाहते हैं, वे 22 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक मोबाइल नंबर 8543002979 पर संपर्क कर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ट्रस्ट ने सभी धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर भगवान शिव की कृपा और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa