बलिया
सिकंदरपुर विधायक ने मां दुर्गा का पट खोलकर दिया हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश
सिकंदरपुर (बलिया)। नवरात्रि के शुभ अवसर पर सिकंदरपुर के विधायक और पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिज़वी ने मां दुर्गा का पट खोलकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है और यहां हमेशा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा कायम रहेगा।कुछ दिन पहले विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए विधायक ने इस बार अपने कदम और शब्दों से सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने सभी धर्मों और समुदायों से मिल-जुलकर त्योहार मनाने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की अपील की।
स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम की सराहना की और इसे धार्मिक और सामाजिक सौहार्द की मिसाल बताया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नवरात्रि का यह अवसर साबित करता है कि सिकंदरपुर में सांस्कृतिक और धार्मिक सौहार्द की परंपरा सदैव मजबूत रहेगी।
Continue Reading
