बलिया
सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहा पर गिरा विद्युत पोल, मची अफरातफरी
बलिया (जयदेश)। सिकंदरपुर के बस स्टेशन चौराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब विद्युत आपूर्ति के दौरान एक जर्जर लोहे का पोल भरभराकर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। लेकिन इस घटना के बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और लोगों में भय और चिंता का माहौल फैल गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर क्षेत्र में अब भी कई वर्षों पुराने जर्जर लोहे के खंभे विद्युत आपूर्ति के लिए उपयोग में लाए जा रहे हैं, जो कि बेहद खतरनाक हैं।
नागरिकों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इन खंभों को जल्द से जल्द बदला जाए, नहीं तो भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।समाजसेवी आकाश तिवारी ने कहा कि त्योहारों का सीजन चल रहा है, ऐसे में विद्युत विभाग को सजगता दिखाते हुए तत्काल जर्जर खंभों की जांच कर उन्हें हटवाना चाहिए। यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह विभाग की होगी।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी सोनू कुमार, जो पास में ही चाय की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि पोल गिरते ही भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे। सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह घटना भविष्य की चेतावनी जरूर है।
इस विषय पर नगर पंचायत सिकंदरपुर के अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल गई है और सभी जर्जर खंभों को बदलवाने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएंगे।
