अपराध
सिंधौरा पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमें में नामजद/वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को मु0अ0सं0 070/022 धारा 498-ए/304-बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित नामजद/वांछित अभियुक्तगण की तलाश में थाना सिंधौरा पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। सूचना मिली कि उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण बजरंग तिराहे पर मौजूद हैं। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1. चन्द्रेश कुमार वर्मा पुत्र राममूरत पटेल उम्र करीब 27 वर्ष 2. विशाल पटेल पुत्र राममूरत पटेल उम्र 26 वर्ष 3. विवेक पटेल पुत्र राममूरत पटेल उम्र 26 वर्ष 4. महिला अभियुक्ता प्रियंका पटेल पत्नी अशोक कुमार पटेल उम्री करीब 29 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बरवाँ थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-
- चन्द्रेश कुमार वर्मा पुत्र राममूरत पटेल उम्र करीब 27 वर्ष।
- विशाल पटेल पुत्र राममूरत पटेल उम्र 26 वर्ष ।
- विवेक पटेल पुत्र राममूरत पटेल उम्र 26 वर्ष ।
- महिला अभियुक्ता प्रियंका पटेल पत्नी अशोक कुमार पटेल उम्री करीब 29 वर्ष।
समस्त निवासीगण ग्राम बरवाँ थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 श्यामधर बिन्द, का0 विनीत सिंह, का0 कुन्दन यादव, का0 रणजीत पासवान, म0का0 अपर्णा तिवारी थाना सिंधौरा, वाराणसी ग्रामीण थे।