वाराणसी
सावन में शिवभक्तों को मिलेगी रोपवे की सौगात

वाराणसी। सावन शुरू होने से पहले जुलाई तक रोपवे प्रोजेक्ट का काम पूरा करने की तैयारी है, ताकि शिवभक्त सावन में ही रोपवे की सवारी का आनंद ले सकें। रोपवे के ज्यादातर स्टेशन लगभग तैयार हो चुके हैं और गोदौलिया पर भी इसी हफ्ते के अंत तक काम शुरू होने की उम्मीद है।
रोपवे का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, जबकि गोदौलिया क्षेत्र में जांच की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इसी हफ्ते वहां पिलर लगाने का काम शुरू किया जाएगा और इसके बाद अगले दो से तीन महीने के भीतर पूरा निर्माण कार्य भी पूरा करने का लक्ष्य है।
गिरजाघर तक पिलर लगाने और केबिल बिछाने का काम भी अगले डेढ़ महीने में पूरा होने की योजना है। जून महीने तक पूरे प्रोजेक्ट को पूरा कर ट्रायल भी कर लिया जाएगा, ताकि सावन में काशी आने वाले श्रद्धालु रोपवे की सवारी कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन का आनंद उठा सकें।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने जानकारी दी कि सावन तक पूरे प्रोजेक्ट को तैयार कर इसे सावन में ही भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोदौलिया में एक हिस्से में ही स्टे रहेगा, बाकी हिस्से में सीधे जमीन पर निर्माण किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में भी इस संबंध में जवाब दाखिल कर दिया गया है।