वाराणसी
सावन के प्रथम सोमवार को यदुवंशी महिलाओं ने हरिकान्तेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक कर भव्य श्रंगार किया
वाराणसी| महमूरगंज क्षेत्र स्तिथ गणेश जी के मंदिर से जल गगरे में भरकर यदुवंशी महिला बहने , भाई व छोटे बच्चों सहित सपा महिला सभा की महिला बहनों ने गाजे-बाजे, व डमरू दल द्वारा डमरू बजाते पदयात्रा करते हुए हरिकान्तेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंच कर जलाभिषेक कर बाबा का भव्य श्रंगार किया। उसके उपरांत प्रसाद, फलाहार वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप पूर्व विधायक प्रत्याशी कैंट पूजा यादव के नेतृत्व में जलाभिषेक किया गया। साथ में ऊषा यादव, कंचन यादव, निर्मला यादव, मंजू यादव, किरन यादव, रिंकू यादव, रेखा यादव, अर्चना, शारदा मधु यादव, पिर्यंका यादव, सुमन यादव, पिंकी यादव, तारा देवी, पार्वती देवी, कंचन देवी, लक्ष्मी यादव, संतरा यादव, बेबी यादव,अर्जुन यादव, कृष्ण यादव, रिषभ राज यादव, राज यादव, सौरभ यादव, अजय मौर्य, ईशु गौतम, विनोद यादव, युवराज यादव, युध्दजित यादव, अंगद यादव,
सहित तमाम सम्मानित महिलाए मौजूद थी।