Connect with us

वाराणसी

सावन के अंतिम बुधवार को बाबा विश्वनाथ का होगा भव्य जलाभिषेक

Published

on

वाराणसी में सर्व वैश्य समाज समिति द्वारा सावन माह के अंतिम बुधवार 6 अगस्त को बाबा विश्वनाथ का भव्य जलाभिषेक आयोजन होने जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान समिति के अध्यक्ष आर. के. चौधरी की अध्यक्षता में और मंत्री रविंद्र जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में अंतिम रूप दिया गया।

आर. के. चौधरी ने बताया कि यह आयोजन काशी में वैश्य समाज के लिए एक अद्वितीय धार्मिक अवसर होगा। हजारों श्रद्धालु, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल होंगे, सांस्कृतिक और धार्मिक समरसता के साथ इस आयोजन में भाग लेंगे।

शाम 4 बजे लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन से ढोल-नगाड़े, डमरू दल, भगवान के स्वरूप, विमान और कलश यात्रा प्रारंभ होगी, जो गिरजाघर, गोदौलिया और बांसफाटक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगी। श्रद्धालु गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, प्रयागराज संगम और अन्य पावन नदियों के जल के साथ-साथ गाय का दूध, पंचामृत और गन्ने के रस से बाबा का अभिषेक करेंगे।

मंदिर परिसर में जलाभिषेक के पश्चात शंकराचार्य चौक पर भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल, सौरभ शर्मा और रेशमी शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही अन्नपूर्णा माता की कृपा से कचौड़ी, सब्जी और जलेबा का भंडारा भी किया जाएगा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन वैश्य समाज के विभिन्न घटकों जैसे मारवाड़ी, माहेश्वरी, जैन, जायसवाल, साहू, अग्रहरि, तेली, कान्यकुब्ज, मधेसिया, मोदनवाल आदि को एकजुट करता है और सामाजिक समरसता को सशक्त करता है।

Advertisement

बैठक में आर. के. चौधरी, महामंत्री दीपक कुमार बजाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, भरत सर्राफ, गोविंद केजरीवाल, वेद अग्रवाल, डॉ. सुमंत गुप्ता, प्रदीप तुलस्यान, मनोज जाजोदिया, सुरेश तुलस्यान, अशोक जायसवाल, पुरुषोत्तम जालान, राधे गोविंद केजरीवाल सहित सैकड़ों गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page