वाराणसी
सारनाथ म्यूजियम के पास धंसी सड़क
रिपोर्ट – अंजली मिश्रा
वाराणसी (सारनाथ) । ठेकेदारों की लापरवाही आए दिन सामने आती रहती है कहीं पुल ध्वस्त हो जाता है, तो कहीं सड़क धंस जाती है। ताजा मामला वाराणसी के सारनाथ म्यूजियम के पास का है। प्रो-पुअर योजना से बनी सड़क एक महीने में ही जगह-जगह धंसने लगी है। बुधवार को सारनाथ में मुख्य चौराहे धर्मपाल रोड की सड़क धंस गई। यह जगह सारनाथ म्यूजियम से महज 150 मीटर दूर है। इससे राहगीरों और पर्यटकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई लोग चोटिल होते-होते बचे। एक सप्ताह में दूसरी जगह सड़क धंसी है।
इससे पहले बरईपुर में सड़क धंसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया, जिसे स्थानीय लोगों ने ईंटों से भर दिया। गड्ढा लगभग 2 मीटर लंबा और 2 मीटर चौड़ा है। बीते दिनों भी प्रो-पुअर योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे। खराब गुणवत्ता पर वीडीए कार्यदायी संस्था पर पहले ही 50 लाख रुपये की पेनाल्टी भी लगा चुका है।