अपराध
सारनाथ पुलिस ने 10 महीनों से अपहरण के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी|10 महीनों से अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल भारद्वाज निवासी पहड़िया को सारनाथ पुलिस ने रविवार को तेलियाबाग चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पिछले साल मई 2021 में अपहृता के पिता ने आरोपी के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी।
06 मई 2021 को लड़की के घर वालों ने आरोपी को पकड़ लिया था। पूछताछ करने पर आरोपी राहुल भारद्वाज निवासी पहड़िया ने बताया कि उसका पड़ोस की रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध था, जिसे आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया था। लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत किया था, तब से आरोपी फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर संग्राम सिंह यादव, चौकी प्रभारी पुराना पुल, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।