अपराध
सारनाथ पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, चोरी गये आधार कार्ड व तीन हजार रु. नकद के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी: चोरी लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं- 452/23 धारा 457/380 भा0द0वि० का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त धर्मेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ छोटू पुत्र श्याम नरायण विश्वकर्मा नि0 सा020/105 पंचकोशी पैगम्बरपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, सूरज कुमार भारती पुत्र भैया लाल भारती नि० लेदूपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को आज पंचक्रोशी रेलवे क्रासिंग के पास से चोरी गये 3000/- रुपये नगद व एक अदद आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।